Ijlaas-e-Aam Pumplate of Madrasa Umar bin Khattab: 19 फरवरी 2023 को मस्जिद व मदरसा उमर बिन ख़त्ताब में अज़ीमुल शान इजलास-ए-आम का आयोजन

 


मस्जिद व मदरसा उमर बिन ख़त्ताब अचार गली, शील फाटा, कौसा मुमबरा थाने में दिनांक 19 फरवरी 2023 को मगरिब की नमाज़ के बाद से रात 10 बजे तक एक अज़ीमुल शान इजलास-ए-आम का आयोजन होने जा रहे हैं जिसमें जनाब मुहम्मद आतिफ़ सनाबिली साहब इस्लाम और औरत के विषय पर, हाफ़िज़ अबू ज़र मदनी साहब ज़लज़ले के विषय पर, मौलाना सरफ़राज़ फैज़ी साहब माल व दौलत की फ़ज़ीलत और फितने के विषय पर, मौलाना अरशद सकरावी साहब मुस्लिम नौजवानों का किरदार कैसा होना चाहिए? के विषय पर, इंजीनियर इज़हार खान साहब तालीम की अहमियत व अफ़ादीयत के विषय पर, और मौलाना सलीम अहमद सिराजी साहब बच्चों की तरबियत क्यों और कैसे? के विषय पर भाषण देगें, इस इजलास की सदारत मौलाना हमीदुल्लाह सलफ़ी साहब करेंगे तथा ज़ेरे सरपरसती अब्दुल रशीद मलिक और ज़ेरे एहतिमाम इस्लामिक रिसर्च सेंटर.

नोटः औरतों के लिए पर्दे का इंतिज़ाम भी किया गया है। आप तमाम लोगों से शिरकत की गुज़ारिश की जाती है।

ज़ेरे निगरानी: अदशद कमाल साहब

तिलावत-ए-क़ुरआन: जमील अहमद क़ासमी साहब

निज़ामतः डाक्टर अब्दुल्लाह फैसल (एडिटर अल मिसबाह मुमबई) 

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.