Swati Maliwal : कल देर रात मैं दिल्ली में महिला सुरक्षा के हालात Inspect कर रही थी। एक गाड़ी वाले ने नशे की हालत में मुझसे छेड़छाड़ की और जब मैंने उसे पकड़ा तो गाड़ी के शीशे में मेरा हाथ बंद कर मुझे घसीटा। भगवान ने जान बचाई। यदि दिल्ली में महिला आयोग की अध्यक्ष सुरक्षित नहीं, तो हाल सोच लीजिए।
कुछ लोग स्वाति मालीवाल को झूठा बता रहे हैं इसी का जवाब देते हुए दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल ने ट्वीट करते हुआ लिखाः
कोई ना कोई ड्रामा हो इसका प्लान था
स्वाति मालीवाल स्टंट वीडियो pic.twitter.com/4kGGwNwF7B
— CWR News (@cwresearcher) January 22, 2023
Please do not share any spam links in this blog.