Ravikh Kumar : भारत देश के महान पत्रकार श्री रवीश कुमार जी ने एनडीटीवी से इस्तीफा दे दिया है इसके बाद रवीश कुमार जी ने अपने चैनल पर इतिहास रच डाला इसके साथ ट्यूट भी किया कि
"रात दिन यूट्यूब सब्सक्राइब के लिए भीख मांगने वाले कुछ पत्तलकार मेरे लिए अनाप शनाप लिख रहे हैं. मुझे कुछ बोलना ही नहीं पड़ा और आप सबने एक ही दिन में इतिहास रचकर उन सबके मुँह पर भीगा हुआ जूता मार दिया ~
सत्यमेव जयते ||"
शाखो से टूट जाएं वो पत्ते नहीं हैं हम ~
— Ravish Kumar ᴾᵃʳᵒᵈʸ © (@SirRavishFC) December 2, 2022
आंधियों से कोई कह दे औक़ात में रहे ~
~ राहत इंदौरी @rahatindori pic.twitter.com/EMBZHtzfH0
रात दिन यूट्यूब सब्सक्राइब के लिए भीख मांगने वाले कुछ पत्तलकार मेरे लिए अनाप शनाप लिख रहे हैं. मुझे कुछ बोलना ही नहीं पड़ा और आप सबने एक ही दिन में इतिहास रचकर उन सबके मुँह पर भीगा हुआ जूता मार दिया ~
— Ravish Kumar ᴾᵃʳᵒᵈʸ © (@SirRavishFC) December 2, 2022
सत्यमेव जयते ||
Please do not share any spam links in this blog.