Jiyanpur Azamgarh Murder : चुनावी रंजिश में बाइक सवार दो बदमाशों ने स्कूल जा रहे हेडमास्टर की गोली मारकर की हत्या

Demo Photo


उत्तर प्रदेश में आजमगढ़ के जीयनपुर कोतवाली क्षेत्र में गुरुवार सुबह बाइक से स्कूल जा रहे हेडमास्टर की दो बाइक सवार बदमाशों ने गोली मारकर हत्या कर दी। हेडमास्टर के भाई की तहरीर पर पुलिस ने प्रधान समेत तीन के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। प्रधानी के चुनाव रंजिश में वारदात की आशंका जताई जा रही है।

कसड़ाआइमा गोड़इत पट्टी गांव निवासी संजय यादव (46) कंपोजिट विद्यालय (जूनियर हाईस्कूल) अखईपुर में हेडमास्टर थे। संजय जमीन की खरीद-फरोख्त का भी काम करते थे। गुरुवार सुबह वह बाइक से विद्यालय जा रहे थे। करीब साढ़े आठ बजे बाईपार गांव के पास बाइक सवार दो बदमाशों ने ओवरटेक कर संजय को गोली मार दी। वारदात को अंजाम देकर बदमाश फरार हो गए।

गोली की आवाज सुनकर ईंट-भट्ठे पर काम कर रहे मजदूर मौके पर पहुंचे। कुछ लोगों ने प्राथमिक विद्यालय के शिक्षकों को जानकारी दी। सूचना पर पुलिस और परिजन मौके पर पहुंचे। आनन-फानन में परिजनों ने संजय को निजी अस्पताल में भर्ती कराया जहां उनकी मौत हो गई। घटना की जानाकरी होते ही एसपी अनुराग आर्य फोरेंसिक टीम और पुलिस फोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और घटना की छानबीन की।

हेडमास्टर के भाई शैलेश यादव की तहरीर पर पुलिस ने कसड़ाआइमा गोड़इत पट्टी गांव निवासी मेवाल यादव पुत्र देवनरायन यादव, प्रधान धीरेंद्र यादव उर्फ डब्लू व बृजेश यादव पुत्र मेवालाल यादव के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है। पुलिस अधीक्षक अनुराग आर्य ने बताया कि प्रधानी के चुनाव की रंजिश को लेकर हेडमास्टर की हत्या की गई है। आरोपियों का आपराधिक रिकार्ड है। आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर की कार्रवाई की जाएगी। उनकी तलाश में टीम लगी है।

सगड़ी हिसं के अनुसार हेडमास्टर संजय यादव की हत्या के बाद उनके गांव कसड़ाआइमा गोड़इत पट्टी पुलिस छावनी में तब्दील हो गया है। गांव में तनाव को देखते हुए आरोपियों के घर से हेडमास्टर के घर तक फोर्स तैनात की गई है। गांव में दो प्लाटून पीएसी के साथ ही जीयनपुर, कप्तानगंज, महराजगंज, रौनापार थाना की फोर्स को तैनात किया गया है। पोस्टमार्टम हाउस पर भी भारी पुलिस तैनात रही। कड़ी सुरक्षा के बीच शव का पोस्टमार्टम कराया गया।

हमलावरों के परिवार के लोग घर छोड़कर फरार

हेडमास्टर की हत्या की घटना के बाद एसपी ग्रामीण राहुल रूसिया क्षेत्र में कैंप किए हुए हैं। आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए पुलिस कांबिंग कर रही है। जीयनपुर कोतवाली में पुलिसकर्मियों के साथ बैठक कर एसपी ग्रामीण ने पल-पल की गतिविधियों पर नजर रखने के लिए कहा है। उधर, घटना के बाद से हमलावरों के घर पर सन्नाटा पसरा हुआ है। परिवार के लोग घर छोड़कर फरार हैं।

गोली मारने के बाद मनिकाडीह की ओर भाग निकले

सगड़ी। स्कूल जाने के लिए गए निकले हेडमाटर संजय यादव को घर से छह किलोमीटर दूर बाईपार गांव के पास गोली मारी गई। गोली लगने के बाद जान बचाने के लिए वह करीब दो सौ मीटर तक बाइक चलाते हुए ईंट-भह्वा की ओर भागे थे। इसके बाद वह गिर गए। बदमाश रामगढ़ की ओर से आए थे। गोली मारने के बाद मनिकाडीह की ओर भाग निकले। घटना के बाद स्थानीय लोगों की भीड़ जुट गई थी।

दोहरीघाट में हुआ शव का अंतिम संस्कार

बदमाशों की गोली के शिकार बने हेडमास्टर संजय यादव के शव का अंतिम संस्कार पोस्टमार्टम के बाद मऊ के दोहरीघाट में किया गया। इस दौरान बड़ी संख्या में लोग मौजूद रहे। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में उनकी मौत गोली लगने से अधिक रक्तस्राव होने के कारण होने की पुष्टि हुई है। हमलावरों ने उन्हें पीछे से गोली मारी थी। पेट की नस फटने के कारण अधिक रक्तस्राव हुआ था।

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ