Ramadan 03 Thursday 14 March 2024 Sahr o Iftar Timings for Etawah

 सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़

यहया बिन बुकैर ने बयान किया, कहा कि मुझसे लैस बिन सअद ने बयान किया, उनसे उक़ैल ने, उनसे इब्ने शिहाब ज़हरी ने बयान किया कि मुझसे बनू तमीम के मौला अबू सुहेल बिन अबी अनस ने ख़बर दी, उनसे उनके वालिद ने बयान किया, और उन्होंने अबू हुरैरह रज़ि0 को कहते हुए सुना कि

रसूलुल्लाह (सल्ल0) ने फ़रमाया, जब रमज़ान का महीना आता है तो आसमान के तमाम दरवाज़े खोल दिये जाते हैं, जहन्नम के दरवाज़े बन्द कर दिये जाते हैं और शयातीन को ज़जीरों से जकड़ दिया जाता है।

Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 1899, Status: Sahih

Complete Ramadan Calendar 2024

Post Navi