NAT : NIPUN Assessment Test - निपुण भारत मिशन के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण, महत्त्वपूर्ण लिंक्स एवं आवश्यक जानकारी




भारत सरकार द्वारा चलाये जा रहे "निपुण भारत मिशन" के अंतर्गत दीक्षा एप के माध्यम से शिक्षक - प्रशिक्षण  के Course- 01 से 41 तक के लिंक, Join कर पूर्ण करें अपना प्रशिक्षण पूर्ण करें

NAT : NIPUN Assessment Test सम्बन्धी निर्देश एवं 'सरल ऐप' के प्रभावी संचालन हेतु महत्त्वपूर्ण जरूरी जानकारी

  • प्रत्येक विद्यालय के समस्त स्टाफ को अपने मोबाइल फोन में SARAL सरल एप इंस्टाल करना है।
  • यूजर आईडी और पासवर्ड आपका एमडीएम सेल में पंजीकृत मोबाइल नम्बर है। 
  • LOGIN करें और एप खोलकर कक्षा का चयन करें पूरे प्रदेश में कक्षा के सेक्शन में A ही भरा जाना है। 
  • Subject चयन में मंडल का नाम और सेट नंबर का ध्यान रखें। गलत चयन कदापि न करें।
  • 1 से 8 तक सभी कक्षाओं के छात्रों का आंकलन होगा। प्रत्येक छात्र की यूनिक आईडी सरल ऐप पर उपलब्ध है, उसे एक दिन पहले ही सूचीबद्ध कर लें।
  • आंकलन सरल ऐप के माध्यम से ओएमआर शीट पर होगा। • कक्षा 1 से 3 में हर बच्चे का प्रश्नपत्र अलग अलग नहीं होना है और यह बच्चों को वितरित नहीं करना है, अतः इनकी संख्या आप तक कम आई है।
  • Class 1 से 3 तक के बच्चो को केवल प्रश्न-पत्र देने है।
  • कक्षा 1 से 3 तक हर बच्चे का आंकलन अध्यापक करेंगे तथा ओएमआर भी भरेंगे • बच्चा उत्तर सही देता है तो गोला भरें अन्यथा उत्तर गलत होने या उत्तर ज्ञात न होने पर खाली छोड़ दें।
  • कक्षा 1 से 3 तक प्रत्येक OMR Sheet पर 8 बच्चों की Details भरी जायेगी। जो छात्र आए नहीं हैं उन्हें एप पर एब्सेंट चिन्हित करें।
  • Absent बच्चों के Unique ID वाले कॉलम खाली छोड़े या काला कर दें। सभी ओएमआर स्कैन का कार्य अध्यापक का ही होगा। 
  • स्कैनिंग में फोन लैंडस्केप मोड में रखें।
  • जब सभी बच्चों का आंकलन हो जाए तब ओएमआर भरने के उपरांत ही स्कैनिंग आरंभ करें। ओएमआर शीट पर रिक्त स्थान पर कुछ भी नहीं लिखें।स्कैन करते समय स्क्रीन पर केवल ओएमआर शीट ही आए अन्य कोई सामग्री मेज पर न रखें।
  • एक बार में अधिकतम 5 ओएमआर शीट स्कैन करके सेव करें। पुनः शेष स्कैनिंग आरंभ करें। अधिक स्कैन होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।
  • कक्षा 4 से 8 तक के बच्चे प्रश्न पत्र खुद हल करेंगे और ओएमआर भी भरेंगे।
  • कक्षा 4 से 8 के बच्चों को प्रश्नपत्र हल करने का पर्याप्त समय दें। • जब बच्चे प्रश्नपत्र हल कर लें तब ओएमआर शीट का वितरण करें।
  • एक ओएमआर शीट पर एक ही छात्र उत्तर अंकित करेगा ओएमआर शीट छात्र स्वयं भरेंगे। यदि मूल सूचना भरने में छात्र को कठिनाई है। तो अध्यापक सहायता कर सकते हैं। यह ध्यान रखें कि बच्चे की आईडी गलत नहीं भरी जाए।
  • बच्चों को काले पेन से गोला काला करना है।

  • बच्चों को यह पहले से सिखाएं कि वह गोला ठीक से भरे ।
  • जब सब बच्चे ओएमआर शीट भर लेंगे तब हर बच्चे की ओएमआर शीट उसके नाम के कॉलम में सरल ऐप पर स्कैन करनी है।
  • OMR Sheet के चारों गोले Scan होने चाहिए ।
  • जब सभी OMR Sheet स्कैन हो जाएं और स्कैन स्टेटस में संख्या प्रदर्शित होने लगे तभी save all scan का विकल्प चयन करें।
  • कक्षा में संख्या अधिक हो तो 20-20 के बैच में स्कैन करें अधिक संख्या होने पर अपलोड होने में समस्या आयेगी।
  • यदि गलती से सेव पहले चयन हो जाए तो घबराएं नहीं दोबारा स्कैन चयन करके फिर स्कैनिंग कर सकते है।
  • Scan करने के बाद Scan Status 0 और Save Status में जितनी OMR Sheet Scan हुई है, Show होगी।
  • कोई भी समस्या होने पर बेझिझक अपने एसआरजी / एआरपी / शिक्षक संकुल / तकनीकी शिक्षक संकुल से फोन पर बात करें।
  • प्रश्नपत्र में जितने प्रश्न हैं उतने गोले भरे जाने हैं शेष खाली छोड़ दिए जाएंगे।
  • स्कैन करते समय डाटा गलत है तो स्वयं ठीक करें।
  • शत प्रतिशत विद्यार्थियों का आंकलन करना सुनिश्चित करें।
  • टीम भावना से कार्य करें।

NAT : NIPUN Assessment Test सम्बन्धी निर्देश एवं 'सरल ऐप' के प्रभावी संचालन हेतु महत्त्वपूर्ण लिंक्स

1. प्ले स्टोर से Saral App डाउनलोड करें।

2.  YouTube लाइव को पुनः देखना सुनिश्चित करें : https://bit.ly/SaralAppTrainingYTLIVE

3. सभी निम्नलिखित YouTube लाइव की manual एवं ट्रेनिंग वीडियो लिंक शिक्षकगण देखे:


🔴 Class 1 to 3 (Saral App Training Video) https://bit.ly/SaralAppClass1-3Training

🔴 Class 4 to 8 (Saral App Training Video) https://bit.ly/SaralAppClass4-8Training

🔴 How to use Saral App (Class 1-3) https://bit.ly/HowToUseSaralAppClass1-3

🔴 How to use Saral App (Class 4-8) https://bit.ly/HowToUseSaralAppClass4-8

🔴 Saral App Do's & Don'ts 


Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ