Ramadan 30 Wednesday 10 April 2024 Sahr o Iftar Timings for Etawah



सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़

अब्दुल्लाह बिन यूसुफ़ ने बयान किया, उन्होंने कहा कि हमको इमाम मालिक रह0 ने ख़बर दी, उन्हों इब्ने शिहाब ने, उन्होंने कहा कि हमसे इब्ने अज़हर के ग़ुलाम अबू उबैद ने बयान किया कि-

ईद के दिन में उमर-बिन-ख़त्ताब रज़ि0 की खि़दमत में हाज़िर था। आप सल्ल0 ने फ़रमया, ये दो दिन ऐसे हैं जिनके रोज़ों की आंहज़रत सल्ल0 ने मनाही फ़रमाई है। रमज़ान के रोज़ों के बाद इफ़्तार का दिन (ईदुल-फ़ित्र) और दूसरा वो दिन जिसमें तुम अपनी क़ुरबानी का गोश्त खाते हो (यानी ईदुल-अज़हा का दिन)।

Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 1990, Status: Sahih

Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ