WHO का बडा़ बयान, Covid अब नहीं रही इमरजेंसी बीमारी, परन्तु Omicron का संकट अभी भी बना

डब्ल्यूएचओ के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने एक प्रेस ब्रीफिंग में कहा, हम जल्द ही कह सकते हैं कि महामारी का आपातकालीन चरण खत्म हो गया है।


WHO in phase of Covid emergency: विश्व स्वास्थ्य संगठन (WHO) की ओर से बताया गया है कि जल्द ही कोरोना महामारी का आपातकालीन चरण या Emergency Phase समाप्त हो सकता है और इसके बाद कहा जा सकता है कि कोरोना महामारी अब चिंता का विषय नहीं है. लेकिन, इसके साथ ही WHO की ओर से लोगों को आगाह भी किया गया कि Omicron अभी भी बहुत तेजी से और बहुत बड़े पैमाने पर फैल रहा है. ये दोनों बयान WHO की एक प्रेस ब्रीफिंग में दिए गए। प्रेस से बात करते हुए WHO के महानिदेशक टेड्रोस अदनोम घेब्रेयसस ने कहा कि, जल्द ही हम यह कह सकेंगे कि कोरोना महामारी का आपातकालीन चरण खत्म हो गया है. (Covid emergency phase coming to an end)

बीत चुका है कोविड का Emergency Phase

गौरतलब है कि डब्ल्यूएचओ के आंकड़ों के अनुसार, यह पाया गया है कि पांच सप्ताह तक साप्ताहिक मौतों की संख्या में मामूली गिरावट आई है, लेकिन पिछले सप्ताह कोविड से 8,500 से अधिक लोगों की जान चली गई। उन्होंने कहा कि महामारी के तीन साल स्वीकार्य नहीं हैं जब हमारे पास संक्रमण को रोकने और जीवन बचाने के लिए इतने सारे साधन हैं। WHO का अनुमान है कि टीकाकरण के कारण दुनिया की कम से कम 90 प्रतिशत आबादी SARS-CoV-2 से प्रतिरक्षित है।

विश्व स्वास्थ्य संगठन के स्वास्थ्य आपात कार्यक्रम की तकनीकी प्रमुख मारिया वैन केरखोव के अनुसार, पिछले सप्ताह कोविड के कम से कम 25 लाख मामले सामने आए। नए मामलों की संख्या कुछ देशों में पांच गुना अधिक हो सकती है, जिसका अर्थ है कि वायरस अभी भी दुनिया भर में काफी हद तक सक्रिय है। वान केरखोव ने कहा, हम अभी तक हर देश में 100 फीसदी टीकाकरण के लक्ष्य तक नहीं पहुंच पाए हैं। हम चाहते हैं कि सरकारें इस पर ध्यान दें।
Post Navi

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ