![]() |
Shaikh Muhammad Aasim As'ad Salafi Etawi (Hafizahullah) |
काफी दिनों से इरादा था कि यहां एक यूट्यूब चैनल बनाया जाए और इसमें कम से कम चार साला तमाम यादों को वीडियोज़ की शक्ल में जमा किया जाए ताकि बीते ज़मानें की याद सताए तो सारी यादें मौजूद हों।
नीज़ इसके आलावा कभी कभी वीडियोज़ की शक्ल में पैग़ाम देने का दिल करे तब भी इसका इस्तेमाल किया जा सके। लिहाज़ा इस चैनल पर आपको किभी भी तरह की वीडियोज़ मिल जाएंगी जो इन शा अल्लाह किसी न किसी के लिए ज़रूर फायदेमंद होंगीं।
अगर आप भी राग़िब हैं तो चैनल को सब्स्क्राइब करें और अगर आपका अपना यूट्यूब चैनल है तो उसकी लिंक कमेंट में दें, हम भी आपको सब्स्क्राइब करेंगे, इन शा अल्लाह।
नीचे वीडियो को लिंक दिया गया है जिसमें मस्जिदे नबवी का मुख़्तसर टूर है इसे ज़रूर देखें।
मिन जानिब- शैख आसिम असअद सलफ़ी इटावी (हफिजहुल्लाह), मदीना मुनव्वरह
Please do not share any spam links in this blog.