(बिस्मिल्लाहिर्रहमानिर्रहीम) दोस्तों, हम ना जाने कितने बार अपने घर से निकल कर बाहर जाते हैं और जब बाहर जाते हैं तो घर की ओर वापस आकर घर में प्रवेश भी करते हैं परन्तु घर से निकलते समय और प्रवेश करते समय हम अक्सर दुआओं को नहीं पढ़ते हैं जो हमें पढ़नी चाहिए। दर हक़ीक़त, आप लोगों को इन दुआओं का फ़ायदा नहीं मालूम है यदि आप लोग इसके लाभ जान लेंगे तो मुझे आशा है कि आप लोग इन दुआओं को ज़रूर पढ़ने लग जाओगे।
फ़ायदे के सम्बंध में हम आपके समक्ष सुनन अबू दाऊद की हदीस नं0 5095 और तिर्मिज़ी की हदीस नं0 3426 पेश कर रहे हैंः
सय्यदना अनस बिन मालिक रज़ि0 से रिवायत है कि रसूल अल्लाह सल्ल0 ने फ़रमाया: ‘‘जब बन्दा अपने घर से निकले और ये कलिमात कह ले- ‘‘बिस्मिल्लाह तवक्कल्तु अलल्लाह ला हौवला वला क़ुव्वतः इल्लाबिल्लाह’’ अल्लाह के नाम से, मैं अल्लाह अज़्ज़ व जल पर भरोसा करता हूँँ, किसी शर और बुराई से बचना और किसी नेकी या ख़ैर का हासिल होना अल्लाह की मदद के बग़ैर मुमकिन नहीं।’’ तो उस समय उसे ये कहा जाता हैः तुझे हिदायत मिली, तेरी किफ़ायत की गई और तुझे बचा लिया गया (हर बला से)। चुनांचे शयातीन उस से दूर हो जाते हैं और दूसरा शैतान उससे कहता है तेरा दाव ऐसे आदमी पर क्योंकर चले जिसे हिदायत दी गई, उसकी किफ़ायत कर दी गई और उसे बचा लिया गया।’’
घर से बाहर निकलने के वक़्त की दुआ
और इसी तरह घर में प्रवेश के समय दुआ ना पढ़ने के नुक़सानात और दुआ पढ़ने के फ़ायदे भी आप लोग जान लीजिए, इसके सम्बंध में हम आपके समक्ष सहीह मुस्लिम की हदीस नं0 2018 पेश कर रहे हैंः
‘‘हज़रत जाबिर बिन अब्दुल्लाह रज़ि0 से रिवायत है कि आपने ख़बर दी कि रसूल अल्लाह सल्ल0 को फ़रमाते हुए सुनाः ‘‘जब कोई शख़्स अपने घर में दाखि़ल हो और घर में दाखि़ल होते समय और खाना शुरू करते समय अल्लाह का नाम ले तो शैतान कहता हैः यहां तुम्हारे लिए ठहरने के लिए जगह है ना खाना है, और जब कोई शख़्स घर में दाखि़ल हो और दाखि़ल होते वक़्त अल्लाह का नाम ना ले तो शैतान कहता हैः तुम्हें रात गुज़ारने की जगह मिल गई और जब वो खाना खाने के वक़्त अल्लाह का नाम ना ले तो शैतान कहता हैः तुम्हें रात गुज़ारने की जगह और खाना दोनो मिल गए।’’
घर में दाखि़ल होने की दुआ
अब आप ख़ुद ये तय कीजिए कि दुआ न पढ़ने की वजह से हम अपना कितना बड़ा नुक़सान कर रहे हैं, चुनांचे आप लोगों से गुज़ारिश है कि अपने घर से निकलते वक़्त और घर में दाखि़ल होते वक़्त और खाना शुरू करने से पहले दुआओं को ज़रूर पढ़ लिया करें ताकि शैतान के शर और नुक़सानात से बचा जा सके। अगर आपको आज की पोस्ट पसंद आयी हो तो इसे आगे भी शेयर ज़रूर कर दीजिए, जज़ाकल्लाहु ख़ैर!
0 टिप्पणियाँ
Please don't share spam link in this blog.