Suratganj Barabanki : बाराबंकी के एक स्कूल में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत



सूरतगंज ( बाराबंकी) । बाराबंकी के एक स्कूल में करंट की चपेट में आने से एक बच्चे की मौत हो गई। इससे अभिभावक आक्रोशित हो गए। हाईटेंशन लाइन का तार इंटर कालेज के ऊपर से गुजरता था।

पावर कार्पोरेशन की लापरवाही की कीमत स्कूली बच्चे अपनी जान की कीमत देकर चुका रहे हैं। सबक फिर भी नहीं लिया जाता। ताजा मामला बृहस्पतिवार को मोहम्मदपुर खाला थाना क्षेत्र के जागृति इंटर कॉलेज में पेश आया जहां टूट कर गिरे तार की चपेट में आकर कक्षा छह के एक छात्र की मौत हो गई। आक्रोशित अभिभावकों का आरोप है कि पावर कॉर्पोरेशन की घोर लापरवाही से ये हादसा पेश आया।

कस्बा सूरतंगज में संचालित जागृति इंटर कॉलेज की इमारत के ऊपर से एचटी लाइन गुजरी है जबकि कालेज के पास ही ट्रांसफार्मर रखा है। ट्रांसफार्मर से एक लाइन कॉलेज से सटकर जगजीवन पुरवा गांव गई है। बृहस्पतिवार सुबह कॉलेज में प्रार्थनासभा हो रही थी। सूरतगंज कस्बे के निवासी राजकुमार का पुत्र पवन (11) थोड़ी देर से स्कूल पहुंचा था। प्रार्थना में देर होने के कारण वह कॉलेज की बाउंड्री के पास चला गया। इसी दौरान एलटी लाइन का तार टूटकर बाउंड्री पर गिरा। तार का कुछ हिस्सा कॉलेज के अंदर आ गिरा जिसकी चपेट में पवन आ गया। उसे जमीन पर गिरता देख शिक्षक उसकी ओर दौड़े और पूरे कॉलेज में अफरातफरी फैल गई। आनन-फानन परिजनों को सूचना दी गई। गंभीर हालत में छात्र को सूरतगंज सीएचसी से जिला अस्पताल रेफर किया गया जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने शव का पोस्टमार्टम कराया है।

कॉलेज के प्रधानाचार्य डॉ. रमेश चंद्र ओझा ने बताया कि कॉलेज के बगल से तार हटाने के लिए कई बार बिजली विभाग को लिखा, लेकिन विभाग ने कॉलेज से पांच लाख रुपये एस्टीमेट के नाम पर मांगे। वहीं, अधीक्षण अभियंता एएच खान ने कहा कि मामले की जांच कराई जा रही है। उसी के आधार पर आर्थिक सहायता दिलाई जाएगी।

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.