पैग़म्बर मुहम्मद सल्ल० की पैरवी में ही सब कुछ है : क़रआन संदेश

(ऐ नबी) कहिए कि अगर तुम अल्लाह से मुहब्बत करते हो तो मेरी पैरवी करो, अल्लाह भी तुमसे मुहब्बत करेगा और तुम्हारे गुनाहों को माफ़ कर देगा, और अल्लाह बड़ा माफ़ करने वाला है, बड़ा मेहरबान है। : सूरह आले इमरान आयत नं० ३१

टिप्पणियाँ