सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
मुहम्मद बिन सलाम ने बयान किया, उन्होंने कहा हमें अबदा बिन सुलेमान ने ख़बर दी, उन्हों हिशाम बिन उरवह ने, उन्हें उनके वालिद (उरवह बिन ज़ुबैर) ने और उन्हें उम्मुल मोमिनीन हज़रत आईशा सिद्दीक़ा रज़ि0 ने कहा कि-
नबी करीम (सल्ल0) रमज़ान के आखि़री दस दिनों में ऐतिकाफ़ करते और फ़रमाते कि रमज़ान केे आखि़री दस दिनों में शबे क़द्र को तलाश करो।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 2020, Status: Sahih