सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
रसूलुल्लाह (सल्ल0) ने फ़रमाया, पाँच औक़िया से कम चाँदी में ज़कात नहीं है और पाँच ऊँटों से कम में ज़कात नहीं है और पाँच वसक़ से कम (गल्ले) में ज़कात नहीं है।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 1405, 1447, Status: Sahih
अबू हुरैरह रज़ि0 ने बयान किया कि नबी करीम सल्ल0 ने फ़रमाया ‘‘मुसलमान पर उसके घोड़े और ग़ुलाम की ज़कात वाजिब नहीं।’’
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 1463, Status: Sahih