चंबल के जंगली जानवरों ने किसान को नोच-नोचकर मार डाला
0AIF Trust Indiaमार्च 17, 2023
इटावा। इटावा चंबल के बीहड़ी क्षेत्र में जंगली जानवारों ने किसान को नोच-नोचकर मार डाला। उसका कंकाल खेत से क़रीब 100 मीटर दूर पड़ा मिला। मृतक के कपड़ों से परिजनों ने किसान की पहचान की। ग्रामीण एवं परिजनों ने तेंदुए और लकड़बग्घे के हमले की आशंका जताई है।
Please do not share any spam links in this blog.