चंबल के जंगली जानवरों ने किसान को नोच-नोचकर मार डाला


इटावा। इटावा चंबल के बीहड़ी क्षेत्र में जंगली जानवारों ने किसान को नोच-नोचकर मार डाला। उसका कंकाल खेत से क़रीब 100 मीटर दूर पड़ा मिला। मृतक के कपड़ों से परिजनों ने किसान की पहचान की। ग्रामीण एवं परिजनों ने तेंदुए और लकड़बग्घे के हमले की आशंका जताई है।
Post Navi