तुर्की और सीरिया में आए भूकंप ने हर किसी को हिलाकर रख दिया है. भूकंप ने हजारों लोगों की जान ले ली और उससे कहीं ज्यादा लोग घायल भी हैं. सबसे ज्यादा हैरत की बात ये है कि कई लोग भूकंप के बाद फैले मलबे में अभी भी जिंदा दबे हैं जिनके वीडियोज सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे हैं. आप लोगों से गुज़ारिश है कि तुर्की में आए भूकम्प से जूझ रहे लोगों और बच्चों के लिए अल्लाह से उनके हक़ में अमन व अमान की दुआ करें। अल्लाह उनकी हर तरह से हिफ़ाज़त फ़रमाए, आमीन
ऐ मेरे रब तुर्की के मासूम बच्चों पर अपना रहम फरमा...#आमीन pic.twitter.com/NMNGYc1cd9
— Yasmeen Khan (@YasmeenKhan_786) February 8, 2023
Please do not share any spam links in this blog.