सिद्धार्थनगर। दारूल उलूम बहूती ग्रांट ज़िला सिद्धार्थनगर की जानिब से आज रात 21 फरवरी 2023 वरोज़ मंगलवार को बाद नमाज़े इशा सरज़मीने बहूती में एक दावती व इस्लाही इज्तिमा होने जा रहा है जिसमें फ़ज़ीलतुश शैख़ हाफिज़ अब्दुल समी इब्ने कलीमुल्लाह मदनी (हफिज़हुल्लाह) दरयाबादी इस्लाहे मुआशरा के विषय पर, फज़ीलतुश शैख़ मौलाना रफीउद्दीन इब्ने नज्मुद्दीन रियाज़ी (हफिज़हुल्लाह) इल्म की अहमियत और ज़रूरत के विषय पर, फज़ीलतुश शैख़ मौलाना मुश्ताक़ अहमद इब्ने मुख़्तार अहमद रियाज़ी (हफिज़हुल्लाह) दरयाबादी नमाज़ की अहमियत के विषय पर, फज़ीलतुश शैख़ मौलाना अहमद हुसैन फ़ैज़ी (हफिज़हुल्लाह) फिक्रे आखि़रत के विषय पर क़ुरआन व हदीस़ की रोशनी में खि़ताब फरमाएंगे, इन शा अल्लाह!
इजलास की सदारत फ़ज़ीलतुश शैख़ मौलाना फख़रूद्दीन रियाज़ी, निज़ामत फज़ीलतुश शैख़ मौलाना अब्दुल सलाम सोनी करेंगे, इन शा अल्लाह!
तिलावते क़ुरआन: हाफ़िज़ मुहम्मद नसीम इब्ने मुहम्मद मुस्तक़ीम साहब
हम्द बारी तआला: मौलाना नईम साहब रहमानी
नअते पाक: वसीउल्लाह राइनी (हफिज़हुल्लाह)
आप तमाम हज़रात से शिर्कत की दरख़्वास्त की जाती है, ख़्वातीन के लिए परदे का भी माक़ूल इंतिज़ाम किया गया है। (इन शा अल्लाह)