शब ए क़द्र की दुआ
اَللّٰہُمَّ اِنَّکَ عَفُوّتُحِبُّ الْعَفْوَفَاعْفُ عَنِّیْ
اے اللہ !تو بہت معاف فرمانے والا ہے ،معافی کو پسند فرماتا ہے لہذا مجھے معاف فرمادے۔
उम्मुल मोमिनीन आईशा रज़ियल्लाहु अन्हा कहती हैं कि मैंने कहाः अल्लाह के रसूल (सल्ल0)! अगर मुझे मालूम हो जाए कि कौन सी रात लइलतुल क़द्र है तो मैं उसमें क्या पढ़ूँ? आप ने फ़रमायाः ‘‘पढ़ो <<अल्लाहुम्मः इन्नकः अफ़ुव्वुन तुहिब्बुल अफ़वा फ़अफ़ु अन्नी>>’’ ऐ अल्लाह! तू अफ़ू व दरगुज़र करने वाला मेहरबान है, और अफ़ू व दरगुज़र करने को पसन्द करता है, इस लिए तू हमें माफ़ व दरगुज़र कर दे।’’ इमाम तिर्मिज़ी कहते हैं: ये हदीस हसन सहीह है।
Reference: Sunan Tirmidhi Hadees No. 3513, Status: Hasan Sahih