सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
सुलेमान बिन हर्ब ने बयान किया, कहा हमसे शोअबा ने, उन्होंने अदी बिन स़ाबित से, उन्होंने सईद बिन ज़ुबैर से, उन्होंने इब्ने अब्बास रज़ि0 अन्हुमा से कि -
आंहज़रत सल्ल0 ने ईदुल-फ़ित्र के दिन दो रकअतें पढ़ीं न उन से पहले कोई नफ़ल पढ़ी न उस के बाद। फिर (ख़ुतबा पढ़ कर) आप (सल्ल0) औरतों के पास आए और बिलाल आप के साथ थे। आप (सल्ल0) ने औरतों से फ़रमाया ख़ैरात करो। वो ख़ैरात देने लगीं। कोई अपनी बाली पेश करने लगी कोई अपना हार देने लगी।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 964, 975, 989, Status: Sahih
Please do not share any spam links in this blog.