Ramadan 28 Monday 08 April 2024 Sahr o Iftar Timings for Etawah

 

सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़

सहल बिन साअदी रज़ि0 से रिवायत है कि रसूलुल्लाह (सल्ल0) नेे फ़रमाया, जन्नत का एक दरवाज़ा है जिसे रय्यान कहते हैं, क़ियामत के दिन इस दरवाज़े से सिर्फ़ रोज़ेदार ही जन्नत में दाखि़ल होंगे उन के सिवा और कोई उसमें से नहीं दाखि़ल होगा पुकारा जाएगा कि रोज़ेदार कहाँ हैं? वो खड़े हो जाएँगे उन के सिवा उस से और कोई नहीं अन्दर जाने पाएगा और जब ये लोग अन्दर जाने चले जाएँगे तो ये दरवाज़ा बन्द कर दिया जाएगा फिर उससे कोई अन्दर न जा सकेगा।

Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 1896, Status: Sahih

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.