सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
हज़रत अब्दुल्लाह बिन अम्र बिन आस रज़ि0 अन्हुमा से रिवायत है कि रसूलुल्लाह (सल्ल0) ने उन से फ़रमाया कि सब नमाज़ों में अल्लाह तआला के नज़दीक पसन्दीदा नमाज़ दाऊद (अलैहि0) की नमाज़ है और रोज़ों में भी दाऊद (अलैहि0) ही का रोज़ा। आप आधी रात तक सोते उसके बाद तिहाई रात नमाज़ पढ़ने में गुज़ारते। फिर रात के छटे हिस्से में भी सो जाते। इसी तरह आप एक दिन रोज़ा रखते और एक दिन इफ़्तार करते थे।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 1131, Status: Sahih