सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
इस्हाक़ ने बयान किया, कहा हमसे अब्दुल रज़्ज़ाक़ ने बयान किया, कहा हमसे मामर ने बयान किया, उनसे हम्माम ने और उनसे हज़रत अबू हुरैरह रज़ि0 ने बयान किया कि- रसूलुल्लाह (सल्ल0) ने फ़रमाया, ‘‘क़ियामत के दिन तुममें से किसी का ख़ज़ाना चितकबरा अज़दहा बन कर आएगा, उसका मालिक उससे भागेगा लेकिन वे उसे तलाश कर रहा होगा और कहेगा कि मैं तुम्हारा ख़ज़ाना हूँ। फ़रमाया ‘‘अल्लह की क़सम वो मुसलसल तलाश करता रहेगा यहाँ तक कि वो शख़्स अपना हाथ फेला देगा और अज़दहा उसे लुक़मा बनाएगा।’’
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 6957, Status: Sahih