Ramadan 22 Tuesday 02 April 2024 Sahr o Iftar Timings for Etawah

 

सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़

मुहम्मद बिन अब्दिल्लाह बिन मुसन्ना ने बयान किया, उन्होंने कहा कि मुझसे मेरे वालिद ने बयान किया, उन्होंने कहा कि मुझसे सुमामा बिन अब्दिल्लाह बिन अनस ने बयान किया, उनसे अनस रज़ि0 ने बयान किया कि- अबू-बक्र (रज़ि0) ने उनके लिये फ़र्ज़ ज़कात का बयान तहरीर किया था जो रसूूलुल्लााह (सल्ल0) ने मुक़र्रर की थी। आप (सल्ल0) ने फ़रमाया कि जब किसी माल में दो आदमी साझी हों तो वो ज़कात में एक दूसरे से बराबर-बराबर मुजरा कर लें (यानी ज़कात की रक़म आपस में बराबर तक़सीम कर लें)।

Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 2487, Status: Sahih

Post Navi