सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
मूसा बिन इस्माईल ने बयान किया, कहा कि हम से वुहैब बिन ख़ालिद ने बयान किया, कहा हम से अय्यूब सख़्तियानी ने बयान किया, उनसे अक्रमा ने और उनसे इब्ने अब्बास रज़ि0 अन्हुमा ने कि-
नबी करीम (सल्ल0) ने फ़रमाया, शबे-क़द्र को रमज़ान के आखि़री दस दिनों में तलाश करो जब नौ रातें बाक़ी रह जाएं या सात या पाँच रातें बाक़ी रह जाएं। यानी इक्कीसवीं या तेईसवीं या पच्चीसवीं रातों में शबे-क़द्र को तलाश करो।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 2021, Status: Sahih