सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
मुहम्मद बिन उला ने बयान किया, उन्होंने कहा कि हमसे अबू उसामा ने बयान किया, उन्होंने कहा कि हमसे बुरैद बिन अब्दुल्लाह ने, उनसे अबू हुरैरह रज़ि0 ने और उनसे अबू मूसा अश्अरी रज़ि0 ने कि- नबी करीम (सल्ल0) ने फ़रमाया कि लोगों पर ज़रूर एक ज़माना ऐसा आ जाएगा कि एक शख़्स सोने का सदक़ा लेकर निकलेगा लेकिन कोई उसे लेने वाला नहीं मिलेगा और ये भी होगा कि एक मर्द की पनाह में चालीस चालीस औरतें हो जाएंगी क्योंकि मर्दों की कमी हो जाएगी और औरतों की ज़्यादती होगी।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 1414, Status: Sahih