सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
नबी करीम (सल्ल0) (फ़तह मक्का के मौक़े पर) मक्का की तरफ़ रमज़ान में चले तो आप (सल्ल0) रोज़े से थे लेकिन जब कदीद पहुँचे, तो रोज़ा रखना छोड़ दिया और सहाबा किराम ने भी आप को देख कर रोज़ा छोड़ दिया। अबू-अब्दुल्लाह इमाम बुख़ारी (रह0) ने कहा कि असफ़ान और क़ुदैद के बीच कदीद एक तालाब है।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 08, Status: Sahih