सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
नबी करीम (सल्ल0) रमज़ान में हुनैन की तरफ़ तशरीफ़ ले गए। मुसलमानों में कुछ हज़रात तो रोज़े से थे और कुछ ने रोज़ा नहीं रखा था लेकिन जब नबी करीम (सल्ल0) अपनी सवारी पर पूरी तरह बैठ गए तो आप ने बर्तन में दूध या पानी तलब फ़रमाया और उसे अपनी ऊँटनी या हथेली पर रखा (और फिर पी लिया) फिर आपने लोगों को देखा तो जिन लोगों ने पहले से रोज़ा नहीं रखा था उन्होंने रोज़ादारों से कहा कि अब रोज़ा तोड़ लो।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 4277, Status: Sahih