सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
एक साहिब ने रमज़ान (रोज़े की हालत) में अपनी बीवी से हम-बिस्तरी कर ली और फिर रसूलुल्लाह (सल्ल0) से उसका हुक्म पूछा तो नबी करीम (सल्ल0) ने फ़रमाया, क्या तुम्हारे पास कोई ग़ुलाम है? उन्होंने कहा कि नहीं। इस पर नबी करीम (सल्ल0) ने पूछा दो महीने रोज़े रखने की तुममें ताक़त नहीं? उन्होंने कहा कि नहीं। नबी करीम (सल्ल0) ने इस पर कहा कि फिर साठ मोहताजों को खाना खिलाओ।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 6821, Status: Sahih