सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
मुहम्मद इब्ने सलाम ने बयान किया, उन्होंने कहा कि हमें मुहम्मद बिन फ़ुज़ैल ने ख़बर दी, उन्होंने कहा कि हम से यहया बिन सईद ने बयान किया, उन्होंने अबू सलमा से रिवायत की, वो हज़रत अबू हुरैरह रज़ि0 से नक़ल करते हैं कि-
आंहज़रत (सल्ल0) ने फ़रमाया, जिसने रमज़ान के रोज़े ईमान और एहतिसाब (ख़ालिस नियत) के साथ रखे उसके पिछले गुनाह बख़्श दिए गए।
Reference: - Book: Sahih Bukhari, Hadees No. # 38, Status: Sahih