Twitter पर अशरफ़ हुसैन ने अपनी पोस्ट में एक वीडियो शेयर की है जिसमें एक मुस्लिम महिला फ़िलिस्तीन जाने के लिए फ़िलिस्तीन दूतावास पहुंच गई है वीज़ा लेने के लिए, जब रिपोर्टर्स ने उस महिला से बात की तो उसने कहा कि हम फ़िलिस्तीन जाना चाहते हैं, उसको बताया गया है कि वहां के हालात ठीक नहीं है जान का ख़तरा है तो उस महिला ने कहा, कि मौत तो बिस्तर पर भी आ जानी है हमें वहां जाना है और उनकी मदद करनी है, आगे बताते हुए कहा कि हमने एक मुहिम छेड़ी है उन लोगों की मदद के लिए हम फंड भी जमा कर रहे हैं। काश! ये जज़वा हर मुस्लिम शख़्स अपने अंदर पैदा कर ले तो शायद यहूद व नसारा हम मुसलमानों की तरफ आँख उठाने की हिम्मत भी न करें। ख़ैर, मैं अभी यही कहूंगा कि ऐसे हालात में उसका ये क़दम मुनासिब नहीं है, यदि मदद करना भी चाहती हैं तो और तरीक़े भी आज़मा सकती हैं। देखिए ट्वीट
फिलिस्तीन जाने के लिए एक मुस्लिम महिला वीज़ा लेने फिलिस्तीन दूतावास पहुँच गई। कहा बॉर्डर खोल दो हम जाना चाहते हैं फिलिस्तीन…
फिलिस्तीन जाने के लिए एक मुस्लिम महिला वीज़ा लेने फिलिस्तीन दूतावास पहुँच गई। कहा बॉर्डर खोल दो हम जाना चाहते हैं फिलिस्तीन…
— Ashraf Hussain (@AshrafFem) October 26, 2023
pic.twitter.com/7Ao1kccEZW
Please do not share any spam links in this blog.