10 Ramadan 02 April 2023: समय सेहरी व इफ़्तार बराए शहर इटावा

 

सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़

नबी करीम (सल्ल0) रमज़ान में हुनैन की तरफ़ तशरीफ़ ले गए। मुसलमानों में कुछ हज़रात तो रोज़े से थे और कुछ ने रोज़ा नहीं रखा था लेकिन जब नबी करीम (सल्ल0) अपनी सवारी पर पूरी तरह बैठ गए तो आप ने बर्तन में दूध या पानी तलब फ़रमाया और उसे अपनी ऊँटनी या हथेली पर रखा (और फिर पी लिया)  फिर आपने लोगों को देखा तो जिन लोगों ने पहले से रोज़ा नहीं रखा था उन्होंने रोज़ादारों से कहा कि अब रोज़ा तोड़ लो।

Reference: - Book : Sahih Bukhari, Hadees No. # 4277, Status: Sahih

Download Complete Calendar of Ramadan Sehr o Iftaar Time for Etawah

एक टिप्पणी भेजें

0 टिप्पणियाँ
* Please Don't Spam Here. All the Comments are Reviewed by Admin.