नई पीढ़ी को दौरे हाज़िर के तमाम सामने आने वाले फ़ितनों से बचाने के लिए मदरसों विशेष रूप से पढ़ाई के शुरूआती दौर में मकातिब को मज़बूत बनाना वक़्त की अहम ज़रूरत है। इन ख़्यालात का इज़हार मौलाना रज़ाउल्नाह सलफ़ी सदर मुदर्रिस दारूल उलूम मुहम्मदिया सलफ़ी ने सालाना कार्यक्रम में खि़ताब के दौराना कहा।