सच्ची बातें अनमोल बातें - आज की हदीस़
इब्ने उमर (रज़ि0) ने कहा, मैंने रसूलुल्लाह (सल्ल0) से सुना आप (सल्ल0) ने फ़रमाया कि जब रमज़ान का चाँद देखो तो रोज़ा शुरू कर दो और जब शव्वाल का चाँद देखो तो रोज़ा इफ़्तार कर दो और अगर बादल हों तो अंदाज़े से काम करो। (यानी 30 रोज़े पूरे कर लो) और कुछ ने लैस से बयान किया कि मुझसे अक़ील और यूनुस ने बयान किया कि ‘‘रमज़ान का चाँद’’ मुराद है।
Reference:- Book : Sahih Bukhari, Hadees No. # 1900, Status : Sahih
0 टिप्पणियाँ
Please don't share spam link in this blog.