आज दिनांक 18 फरवरी 2013 को हुदा इंटरनेशनल स्कूल, सैक्टर इ 4 ताज नगरी फेस 2 आगरा में एक इस्लाहे मुआशरा कांफ्रेंस का आयोजन मग़रिब की नमाज़ के बाद अम्मारा हाॅल में होने जा रहा है जिसमें मशहूर आलिम व जमाअते अहले हदीस़ हिन्द के सदर फ़ज़ीलतुश शैख़ असग़र अली इमाम मेहदी सलफी (हफिज़हुल्लाह), फ़ज़ीलतुश शैख़ जफरूल हसन मदनी (हफिज़हुल्लाह), फ़ज़ीलतुश शैख़ मक़सूदुल हसन फ़ैज़ी (हफिज़हुल्लाह), फ़ज़ीलतुश शैख़ अबू ज़ैद ज़मीर (हफिज़हुल्लाह) खि़ताब फ़रमाएंगे।
सदारत फ़ज़ीलतुश शैख़ क़ारी नज़मुल हसन फ़ैज़ी (हफिज़हुल्लाह) करेंगे और निज़ाम ए कांफ्रेंस जनाब मौलाना इफ्तिख़ार उसमानी, जनाब मौलाना शमीम रियाज़ी, और जनाब मौलाना जुबैर सनाबली करेंगे तथा कनवीनर जनाब मौलाना अब्दुल क़ुद्दूस रियाज़ी (हफ़िज़हुल्लाह) महासचिव दारूल हुदा एजूकेशनल एएड वेलफियर सोसाइटी हैं। इन शा अल्लाह!
तमाम ब्रादराने इस्लाम से शिरकत की दरख़्वास्त है। ख़्वातीन के लिए परदे का माक़ूल इंतिज़ाम किया गया है। बाहर से आने वाले मेहमानों के लिए खाने-पीने और ठहरने का भी इंतिज़ाम रहेगा। (इन शा अल्लाह)।
नोटः- बाहर से आने वाले मेहमान अपने आने की इत्तिला पहले दें।
अधिक जानकारी के लिए इश्तिहार में दिए गए नंबरों पर संपर्क कर सकते हैं।